रुद्रपुर, अक्टूबर 8 -- रुद्रपुर। सहारनपुर के डॉ. बी.आर. आंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में 9 से 12 अक्तूबर तक होने वाली सीनियर नेशनल जू-जित्सु चैंपियनशिप 2025 में भाग लेने के लिए ऊधमसिंह नगर की टीम बुधवार को रुद्रपुर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। जिला जू-जित्सु एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। महासचिव ऋषि पाल भारती ने बताया कि प्रतियोगिता में देशभर के करीब 1000 खिलाड़ी भाग लेंगे। जिले से 19 खिलाड़ी अंडर-21, एडल्ट्स, मास्टर्स और पैरा वर्गों में प्रतिस्पर्धा करेंगे। रवाना होने के अवसर पर कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...