संतकबीरनगर, जून 12 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के स्वास्थ्य विभग में चिकित्सकों को अधीक्षक बनाए जाने का भी खेल चल रहा है। सीनियर चिकित्सक अधीक्षक बनने के लिए तैयार नहीं है। वह जूनियर डाक्टर के अधीन कार्य करने की सहमति दे रहे हैं। जब भी कहीं पर शिकायत होती है तो जूनियर चिकित्सक यही प्रपत्र दिखा देते हैं कि सीनियर चिकित्सक अधीक्षक पद की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खलीलाबाद में डा. वरुणेश दुबे को चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया है। इसी के साथ उन्हें जेल चिकित्सक की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। सीएचसी खलीलाबाद में आई सर्जन डा. केपी सिंह और बेहोशी चिकित्सक डा. रामशीला की तैनाती है। दोनों चिकित्सक जेडी रैंक में पहुंच चुके हैं। फिर भी जूनियर चिकित्सक को अधीक्षक की कमान सौंपी गई है। सीएचसी पर तैन...