बक्सर, अक्टूबर 31 -- खींचतान विभागीय नियमानुसार सीनियर डॉक्टर को प्रभार दिया जाता है बिना प्रभार दिए रिटायर हुये अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक बक्सर, हमारे संवाददाता। अनुमंडल अस्पताल के प्रभार को लेकर शुक्रवार को दिन भर खींचतान चलती रही। अंतिम समय तक सिविल सर्जन के स्तर से नामित तीन सीनियर डॉक्टरों ने प्रभार नहीं लिया। ऐसे में बिना प्रभार दिए स्वतः ही अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर गिरीश सिंह रिटायर हो गए। जब तक अगले उपाधीक्षक नामित नहीं होते है। तब तक बिना प्रभार के अस्पताल का संचालन होगा। विदित हो कि डॉ गिरीश सिंह के कार्यकाल के दौरान काफी उथल-पुथल होता रहा है। कई आरोप-प्रत्यारोप लगते रहे। डॉक्टरों के गायब होने, मरीजों की मौत पर परिजनों के हंगामा के कारण अक्सर ही अस्पताल सुर्खियों में रहा। विभागीय नियमानुसार सीनियर डॉक्टर को प्रभार ...