साहिबगंज, दिसम्बर 21 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि । मालदा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम कार्तिक सिंह ने रविवार को बरहरवा रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन परिसर के पार्किंग एरिया, टिकट घर, पूछताछ केंद्र, शुल्कयुक्त शौचालय, प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय, यात्री कक्ष सहित अन्य सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में स्टेशन परिसर में साफ-सफाई की कमी पाई गई। इसपर सीनियर डीसीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को स्वच्छता व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिये। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूछताछ केंद्र को स्टेशन के सामने की ओर स्थानांतरित करने की बात कही, ताकि लोगों को जानकारी लेने में आसानी हो सके। शुल्कयुक्त शौचालय की टंकी ओवरफ्लो होने से स्टेशन परिसर के मुख्य गेट की ओर दुर्गंध फैलने की स्थिति सामने आई। इस पर सीनियर डीसीएम न...