संभल, जनवरी 12 -- वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक तनेजा ने रविवार को रेलवे ट्रेनिंग कॉलेज हुआ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परिचालन संबंधी जानकारी ली। सीनियर डीओएम दोपहर तीन बजे विशेष कोच चन्दौसी रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां से वह स्टेशन अधीक्षक राजकुमार व अन्य अधिकारियों के साथ सीधे क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान के माडल रूम पहुंचे। जहां उन्होंने माडल के माध्यम से संबंधित अनुदेशकों ट्रेन संचालत संवंधी जानकारी ली। साथ ही प्रशिक्षार्थियों को दिए जा रहे ट्रेन संचालन संबंधी प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से पूछा। यहां से वह रेलवे स्टेशन पहुंचे और स्थानीय अधिकारियों से ट्रेन संचालन संबंधी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह सामान्य निरीक्षण के लिए आए है। जिसमे स्थानीय अधिकारियों व स्टाफ ट्रेन संचालन संबंधी जानकारी ली है । ...