धनबाद, फरवरी 19 -- धनबाद जिला वॉलीबॉल संघ की ओर से आयोजित 25वीं सीनियर डिवीजन वॉलीबॉल लीग चैंपियनशिप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भगत सिंह क्लब ने एमपीएल स्पोर्ट्स क्लब निरसा को कड़े संघर्ष में 25-20, 28-26, 17-25, 25-18 से हराकर फाइनल में जगह सुरक्षित किया। भगत सिंह क्लब की ओर से आदर्श राज सिंह, साहिल यादव, सूरज, कृष्णा और रोहित ने शानदार प्रदर्शन कर टीम को फाइनल तक पहुंचाया। इसके पूर्व खिलाड़ियों से पूर्व सीनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी जितेन कुमार ने परिचय प्राप्त किया। मैच के रेफरी नीरज कुमार, अमन यादव, सनी यादव और हर्ष भारद्वाज थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...