गुड़गांव, जून 14 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। मानेसर नगर निगम में उप महापौर और वरिष्ठ उप महापौर के पदों पर चुनाव को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है, जिससे निगम के महत्वपूर्ण विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। मेयर डॅा. इंद्रजीत यादव ने इस संबंध में हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव को एक पत्र लिखा है। जिसमें इन दोनों पदों के लिए जल्द से जल्द चुनाव करवाने की मांग की गई है। नियमों के अनुसार, महापौर और पार्षदों के चुनाव परिणाम घोषित होने के 60 दिनों के भीतर इन पदों पर चुनाव हो जाने चाहिए थे, लेकिन अब 90 दिन से अधिक का समय बीत चुका है और आज तक सदन पूरी तरह से गठित नहीं हो पाया है। इस कारण नगर निगम गुरुग्राम और मानेसर में करोड़ों की बड़ी योजनाएं सिरे नहीं चढ़ पा रही है। मेयर ने जल्द चुनाव की उठाई है मांग मेयर ने मुख्य सचिव को लिखे पत्र में लिखा है कि नग...