नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- भारत की अंडर 19 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे अभिषेक शर्मा को सीनियर टीम में आने में छह साल लग गए और उन्हें खुशी है कि उन्हें इसमें समय लगा। जूनियर विश्व कप 2018 जीतने के एक साल के भीतर उस टीम के कप्तान पृथ्वी साव ने टेस्ट पदार्पण किया और शुभमन गिल वनडे टीम में आ गए। अभिषेक ने स्वीकार किया कि बाकी साथी लिफ्ट से पहुंचे लेकिन उन्हें सीढ़ियों से आने का फायदा मिला। उन्होंने कहा, ''कुछ सीधे टीम में आ गए। कुछ सब कुछ करते हैं और मुझे लगा कि मुझे भी ऐसा ही करना चाहिये। एक खिलाड़ी होने के नाते अगर मैं सीधे टीम में आ जाता तो वह सब सीखने का मौका नहीं मिलता जो मैंने सीखा।'' यह भी पढ़ें- क्या विजेता के बजाय कोई और रख सकता है एशिया कप ट्रॉफी? जानें क्या कहते हैं नियम घरेलू क्रिकेट खेलकर अभिषेक को अपने कौशल को निखारने और खुद ...