जमशेदपुर, सितम्बर 9 -- सीनियर झारखंड स्टेट बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (पुरुष और महिला वर्ग) का आयोजन 7 सितंबर को एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में संपन्न हुआ। टूर्नामेंट में छह जिलों की टीमों ने भाग लिया। पुरुष वर्ग में पूर्वी सिंहभूम विजेता, पश्चिमी सिंहभूम उपविजेता और गिरिडीह की टीम तीसरे स्थान पर रही। महिला वर्ग में भी पूर्वी सिंहभूम ने प्रथम स्थान हासिल किया, पश्चिमी सिंहभूम उपविजेता रही, जबकि धनबाद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य बारी मुर्मू, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, गुंजन यादव, टाटा स्टील यूनियन वर्क्स अध्यक्ष संजीव चौधरी, सिदगोड़ा थाना प्रभारी और नेशनल एथलीट एलाउंसर श्याम शर्मा सहित कई गणमा...