जहानाबाद, फरवरी 20 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर अस्पताल के पारा मेडिकल इंस्टिट्यूट में गुरुवार को जूनियर और सीनियर छात्रों के बीच मारपीट हुई। इस घटना में एक छात्र जख्मी हो गया है। जख्मी छात्र के सिर से खून बहने लगा। घायल छात्र निरंजन कुमार ने बताया कि सीनियर के द्वारा जूनियर छात्रों को सिर झुकाकर चलने के लिए कहा जाता है। ऐसा नहीं करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। गुरुवार को भी जूनियर बच्चे जा रहे थे इसी दौरान सीनियर छात्र मारपीट करने लगे। घायल छात्र को उसके साथी सदर अस्पताल ले गए। बाद में छात्रों ने सदर अस्पताल उपाधीक्षक के कार्यालय में घुसकर हंगामा किया। जख्मी छात्र ने आरोप लगाया कि सीनियर छात्र जबरन अपने मन मुताबिक काम करने को कहते हैं। नहीं करने पर मारपीट करने की धमकी देते हैं। इस मामले पर अस्पताल उपाधीक्षक सह पारा मेडिकल इंस्टिट्यूट...