रुद्रपुर, नवम्बर 25 -- खटीमा। डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फॉर्म के छात्रों ने एसके पब्लिक स्कूल मझोला में आयोजित तीन दिवसीय सामूहिक खेल महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय ने सीनियर वर्ग के अंतर्गत खो-खो व टग ऑफ वॉर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दोनों प्रतियोगिताओं में डायनेस्टी गुरुकुल व नोजगे पब्लिक स्कूल की टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया। डायनेस्टी के विद्यार्थियों ने दोनों प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने कहा कि खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...