रुद्रपुर, नवम्बर 26 -- खटीमा। डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फॉर्म के छात्रों ने एसके पब्लिक स्कूल मझोला में आयोजित खेल महोत्सव में सीनियर वर्ग के अंतर्गत खो-खो व टग ऑफ वॉर में प्रथम स्थान प्राप्त कर किया है। स्कूल एम डी धीरेन्द्र भट्ट ने विजई छात्र छात्राओं, विद्यार्थियों के खेल प्रशिक्षक भरत बिष्ट, परविंदर खाती, मनीषा कुंवर, कमल इकराल, नरेश अहिरवार को बधाई दी। इस अवसर पर डायरेक्टर प्रेमा भट्ट, प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, मनीष चंद, विक्टर आईवन, सुरेश ओली, हरीश भट्ट, दिगम्बर भट्ट, अशोक जोशी, सुरेंद्र रावत, मनीष ठाकुर, ऊषा भट्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...