सिमडेगा, सितम्बर 28 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में रविवार को 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए मास्टर्स कप पुरुष हॉकी टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित विधायक भूषण बाड़ा और जिप सदस्य सह कांग्रेस नेत्री जोसिमा खाखा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर विधायक ने उम्रदराज खिलाड़ियों के साथ हॉकी भी खेली। विधायक ने कहा कि सिमडेगा हॉकी की जन्मभूमि रही है। हमारे बच्चे जिस तरह नंगे पांव से शुरुआत कर इंटरनेशनल स्तर तक पहुंचे हैं, वह प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि आज जब हम 40 वर्ष से ऊपर के खिलाड़ियों को उसी जोश और जुनून के साथ मैदान पर उतरते देख रहे हैं तो यह हमारे लिए गर्व की बात है। यह साबित करता है कि खेल का असली मकसद सिर्फ पदक जीतना नहीं, बल्कि ज...