बुलंदशहर, सितम्बर 19 -- जनपद निवासी रोबिन सिंह पुनिया ने लखीमपुर खीरी में आयोजित सीनियर ओपन स्टेट पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। रोबिन सिंह पुनिया ने बताया कि लखीमपुर खीरी में 12 से 14 सितंबर के बीच ओपन स्टेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया थी। 120 किलो भार वर्ग में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता है। रोबिन सिंह ने युवाओं से पूरी लगन और मेहनत के साथ खेलों में निरंतर प्रयास करते रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ युवाओं को खेलों में भी भविष्य बनाने के कई अवसर हैं। जिस भी खेल में रुचि हो उसे पूरी शिद्दत के साथ खेलें और देश का नाम रोशन करें। गोल्ड मेडल जीतकर वापस लौटने पर खिलाड़ियों ने उनका स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...