छपरा, नवम्बर 8 -- ज्वेलरी शॉप में अंदर और बाहर लगेंगे तीव्र गति के सीसीटीवी कैमरे बैंक कर्मी और पेट्रोल पंप मालिक कैश ले जाने से दो घंटे पूर्व थाने को देंगे सूचना छपरा, हमारे संवाददाता। जिले के शहरी और देहाती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए शनिवार को सीनियर एसपी डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर बैंकों, ज्वेलरी शॉप, पेट्रोल पंप और सीएसपी केंद्रों पर रैंडम चेकिंग की गई। इस दौरान सभी थानेदारों को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया। सीनियर एसपी ने ज्वेलरी दुकानों में अंदर और बाहर तीव्र गति वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने का आदेश दिया। साथ ही, बैंक डकैती और ज्वेलरी शॉप लूट से जुड़े पुराने मामलों में संलिप्त अपराधियों की सूची तैयार करने त्व उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने को कहा। उन्होंने बताया कि बैंक कर्मी ...