देवघर, मई 26 -- 14वीं राज्य स्तरीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन झारखंड एथलेटिक्स संघ और बोकारो जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन सिंथेटिक ट्रैक पर संपन्न हुआ। राज्य स्तरीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में देवघर के जयराम ने 10 किलोमीटर पैदल चाल और सुमित कुमार ने ट्रिपल कूद में कांस्य पदक जीता। वहीं देवघर के खिला़ड़ी मनोज मरांडी 200 मीटर दौड़ में पदक से चूक गए। उसे चौथे स्थान पर रहकर संतोष करना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार राज्य स्तरीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लगभग 20 राष्ट्रीय खिलाड़ी भी भाग ले रहे थे। जिसमें देवघर से कुल 11 सदस्यों की टीम ने भाग लिया। इस टीम में सुमित सिंह, जयराम कुमार पंडित, रंजन कुमार, विनोद कुमार खवाड़े, मनोज मरांडी, प्रेम सोरेन, सत्यम तांती, जीतेंद्र यादव, संगीता कुमारी, रोहित बावरी एवं रंजुला कुमारी शा...