लखनऊ, दिसम्बर 23 -- समाजवादी पार्टी के भीतर नेतृत्व चयन को लेकर भाजपा ने एक बार फिर सवाल खड़े किए हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा कि 2012 में पार्टी में वरिष्ठ नेता आजम खान मौजूद होने के बावजूद अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाया गया, जो सपा की आंतरिक कार्यशैली को दर्शाता है। उन्होंने PDA को 'पारिवारिक दल अलायंस' बताते हुए कहा कि विपक्ष लोकतंत्र की बात करता है, जबकि वास्तविक लोकतांत्रिक परंपरा केवल भाजपा में ही देखने को मिलती है। यूपी BJP के अध्यक्ष बनने के बाद पंकज चौधरी की पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा, 'पीडीए का मतलब समय-समय पर बदलते रहते हैं। लेकिन मेरी समझ से पीडीए का मतलब पारिवारिक दल अलांयस है। एनडी में जो अलांयस है उसमें जितने दल सम्मलित है वह सब पारिवारिक दल हैं। यूपी, बिहार, बंगाल समेत हर जगह पारिव...