भागलपुर, जुलाई 17 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू के यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ टीचर्स एसोसिएशन (यूडीटीए) ने बुधवार को प्रशासनिक भवन में कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे को अपनी मांगों से संबंधित कुलपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया है। इसमें संगठन ने विवि के कुल 94 असिस्टेंट प्रोफेसर जिन्हें कुछ दिनों पूर्व सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर में प्रोन्नति मिली है। उनके वेतन निर्धारण की मांग की है। यूडीटीए के सचिव विवेक कुमार हिंद ने बताया कि विवि का बजट पूर्व में पारित हो चुका है, फिर भी वेतन निर्धारण की प्रक्रिया लंबित है, इससे शिक्षकों में निराशा और रोष है। संगठन ने विवि के वेतन निर्धारण समिति का पुनर्गठन करने का अनुरोध किया है, ताकि जल्द से वेतन निर्धारण की प्रक्रिया पूरी हो सके। उनकी मांग है कि जिन बचे हुए शिक्षकों की प्रोन्नति की औपचारिकता ...