नई दिल्ली, अगस्त 1 -- ओडिशा में एक चपरासी को अपने सीनियर अधिकारी को पीने के पानी के बजाय मूत्र की बोतल देने का आरोप है। आरोपी की पहचान रूरल वाटर सप्लाई एंड सैनिटेशन (RWSS) विभाग में कार्यरत सिबा नारायण नायक के रूप में हुई है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट में बताया गया कि यह मामला गजपति जिले का है। यह घटना 23 जुलाई की रात उस वक्त हुई, जब चपरासी और सहायक कार्यकारी अभियंता सचिन गौड़ा उदयगिरी में RWSS ऑफिर में काम कर रहे थे। यह भी पढ़ें- 'एक दिन भारत को तेल बेचेगा पाकिस्तान', ट्रंप के बयान को सरकार ने नहीं दी तवज्जो यह भी पढ़ें- टैरिफ लगाकर खुश न हों ट्रंप, भारत से कहीं ज्यादा अमेरिकी GDP पर होगा असर: रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, सचिन गौड़ा ने काम के बीच नारायण नायक से पीने के पानी की बोतल मांगी। मगर, उसने उन्हें मूत्र से भरी बोतल दे दी। इंजीनियर गौड...