नई दिल्ली, फरवरी 6 -- जल्द आप WhatsApp से ही पानी, बिजली, गैस समेत अन्य चीजों के बिल का भुगतान कर सकेंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप कथित तौर पर भारत में यूजर्स के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है। कहा जा रहा है कि नए फीचर के आने से यूजर्स सीधे वॉट्सऐप से ही लगभग सभी तरह के बिलों का भुगतान कर सकेंगे। बता दें कि, नवंबर 2020 में, वॉट्सऐप ने देश में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के जरिए पैसे भेजने और प्राप्त करने का विकल्प पेश किया। हाल ही में, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने मेटा के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म के लिए UPI ऑनबोर्डिंग लिमिट को हटा दिया, जिससे उसे भारत में सभी यूजर्स के लिए अपनी पेमेंट सर्विसेस का विस्तार करने की अनुमति मिल गई है।जल्द सीधे वॉट्सऐप से सभी तरह के बिल भर सकेंगे यूजर्स एंड्रॉयड अथॉरिटी द्वारा इस फीचर ...