नई दिल्ली, जनवरी 15 -- लग्जरी कार सेगमेंट में बड़ी खबर सामने आई है। मर्सिडीज-बेंज मेबैक GLS (Mercedes-Benz Maybach GLS) अब भारत में 42 लाख तक सस्ती हो गई है। पहले जो सुपर लग्जरी SUV 3.17 करोड़ में मिलती थी, उसकी कीमत अब घटकर 2.75 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। सबसे अहम बात यह है कि कीमत कम होने के बावजूद कार के फीचर्स, इंजन और लग्जरी लेवल में कोई कटौती नहीं की गई है, तो आखिर कीमत में इतनी बड़ी गिरावट क्यों आई? आइए जानते हैं। यह भी पढ़ें- 7-सीटर, सेडान और वैन सेगमेंट में मारुति की 3 नंबर-1 कार, इस महीने मिल रहीं सस्तीभारत में शुरू हुई मेबैक GLS की लोकल असेंबली मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) ने पुणे (चाकन) प्लांट में मेबैक GLS (Maybach GLS) की लोकल असेंबली शुरू कर दी है। पहले यह SUV CBU (पूरी तरह इम्पोर्टेड यूनिट) के तौर पर आती थी, जिस प...