नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- MRF share: भारतीय टायर निर्माता कंपनी एमआरएफ (MRF) के शेयर में आज सोमवार को गजब की तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर आज कारोबार के दौरान 4,115 रुपये यानी 2.7 पर्सेंट चढ़कर 154055 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे जीएसटी से जुड़ी खबर है।शेयरों में तेजी की वजह बता दें कि भारत सरकार ने टायरों पर जीएसटी (GST) दरों में कटौती करने का फैसला किया है, जो कि आज 22 सितंबर से लागू हैं। इसका मतलब है कि अब ग्राहक टायर पहले से कम कीमत में खरीद सकेंगे। कम कीमतों से उपभोक्ताओं को सीधा आर्थिक लाभ मिलेगा। वाहन मालिकों के लिए वाहन में रखरखाव का खर्च घटेगा, जबकि अधिक ग्राहक नए टायर खरीदने के लिए प्रोत्साहित होंगे। इसके अलावा, बाजार में प्रतिस्पर्धा भी बढ़ेगी और अन्य टायर निर्माता भी कीमतें घटाने या ऑफर देने क...