नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- Samsung का फ्लैगशिप फोन चाहिए वो भी कम कीमत में, तो Amazon पर आपके लिए एक पैसा वसूल डील है। दरअसल, Samsung Galaxy S24 इस समय अमेजन पर बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। फोन का अंबर येलो और मार्बल ग्रे कलर वेरिएंट ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 39,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। इस कीमत में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। बता दें कि भारत में लॉन्च के समय इस वेरिएंट की कीमत 74,999 रुपये थी, यानी फोन इस समय सीधे 35,000 रुपये सस्ता मिल रहा है। यह एक वैल्यू-फॉर-मनी ऑप्शन लगता है, क्योंकि इसके अपग्रेड मॉडल यानी गैलेक्सी S25 की कीमत लगभग दोगुनी है।तो बड़ा सवाल यह है कि क्या 2025 में गैलेक्सी S24 खरीदने लायक है? कई लोगों के लिए, इसका जवाब हां है। S24 अपने ज्यादातर कोर हार्डवेयर S25 के साथ शेयर करता है, जिसमें कैमरा, बैट...