नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- दिसंबर 2025 जैसे-जैसे खत्म हो रहा है। ऑटो कंपनियां साल के आखिरी महीने में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दमदार ऑफर्स लेकर आ रही हैं। इसी कड़ी में फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) ने अपनी तीन लोकप्रिय कारों टिगुआन (Tiguan), टाइगुन (Taigun) और वर्टस (Virtus) पर भारी छूट की घोषणा की है। यह मौका उन लोगों के लिए खास है, जो नए साल से पहले कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- कुछ घंटे में खत्म हो जाएगा मारुति की पहली इलेक्ट्रिक ई विटारा SUV का इंतजारफॉक्सवैगन (Volkswagen) के दिसंबर ऑफर कंपनी ने पूरे महीने के लिए तीन तरह के फायदे का ऐलान किया है। इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस, लॉयल्टी बोनस है। छूट शहर और डीलरशिप के हिसाब से बदल सकती है, इसलिए ग्राहकों को...