नई दिल्ली, मार्च 6 -- अगर आप जीप (Jeep) SUV खरीदने की सोच रहे हैं, तो मार्च 2025 आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आया है। जी हां, क्योंकि कंपनी जीप कंपास (Jeep Compass), मेरेडियन (Meridian) और ग्रैंड चेरोकी (Grand Cherokee) पर 3 लाख तक की भारी छूट दे रही है। आइए हर मॉडल पर मिलने वाले डिस्काउंट्स और ऑफर्स की पूरी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- कंपनी ने वैगनआर के डिस्काउंट को बढ़ाकर Rs.80000 किया, अब इतने में मिल जाएगी कार1-जीप कंपास पर 2.7 लाख तक की छूट कीमत: 18.99 लाख से 32.41 लाख (एक्स-शोरूम) डिस्काउंट: 2.7 लाख रुपये तक कॉर्पोरेट बेनिफिट्स: 1.0 लाख रुपये (MY2024 मॉडल पर) डॉक्टर्स और लीजिंग कंपनियों के लिए स्पेशल ऑफर: 15,000 रुपयेइंजन और परफॉर्मेंस इंजन और परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें मिलने वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन 170hp की पावर जेनरेट करने म...