नई दिल्ली, जून 19 -- अगर आप एक स्टाइलिश, दमदार और प्रीमियम SUV खरीदने का मन बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है। जीप कंपास (Jeep Compass) इस जून महीने में 2.95 लाख तक की भारी छूट के साथ मिल रही है। यह ऑफर जीप (Jeep) की बिक्री को बूस्ट देने के लिए लाया गया है और इसमें कैश डिस्काउंट से लेकर फ्री एक्सेसरीज, कॉर्पोरेट बेनिफिट्स और एक्सचेंज बोनस तक सब कुछ शामिल है। यह भी पढ़ें- JEEP की इस EV में स्नो, मड और सैंड जैसे कई ड्राइव मोड, रेंज जबरदस्तऑफर में क्या-क्या शामिल? इस ऑफर में कैश डिस्काउंट, फ्री एक्सेसरीज, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस शामिल है। इसके कुल बेनिफिट्स की बात करें तो इस एसयूवी पर अभी 2.95 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है।जीप कंपास (Jeep Compass) एक दमदार SUV जीप कंपास (Jeep Compass) को पहली बार 2017 में भारत में लॉन्च किया ग...