नई दिल्ली, अगस्त 18 -- अगर आप इस महीने SUV खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो फ्रांस की कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन आपके लिए बेस्ट डील लेकर आई है। जी हां, क्योंकि कंपनी अपनी कूपे एसयूवी बेसाल्ट (Citroen Basalt) पर अगस्त 2025 में बंपर ऑफर दे रही है। कंपनी ने अपने MY24 (VIN24) यूनिट्स पर जबरदस्त ऑफर्स का ऐलान किया है। खासकर बेसाल्ट के मैक्स AT ट्रिम पर ग्राहक 2.80 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट पा सकते हैं। यह ऑफर सिर्फ चुनिंदा स्टॉक पर उपलब्ध है। इसलिए, अगर आप इसे घर लाना चाहते हैं, फटाफट बुकिंग कर लीजिए, वरना स्टॉक खत्म होने के बाद यह ऑफर हाथ से निकल जाएगा। यह भी पढ़ें- Rs.7.59 लाख की फ्रोंक्स पर आया गजब का डिस्काउंट, इसके सभी वैरिएंट में 6 एयरबैग दिए अगर आप एक स्टाइलिश और कंफर्टेबल SUV चाहते हैं, साथ ही भारी-भरकम बचत भी करनी है, तो अगस्त 2...