नई दिल्ली, मार्च 25 -- अगर आप फॉक्सवैगन वर्टस (Volkswagen Virtus) या टिगुआन (Taigun) खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो अभी आपके पास शानदार मौका है। फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने अपनी इन दोनों कारों पर 2.5 लाख रुपये तक के बेनेफिट्स की घोषणा की है। इसके अलावा ग्राहकों को 4 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और पुराने पोलो (Polo) कार मालिकों के लिए 50,000 का एक्सक्लूसिव लॉयल्टी बेनेफिट भी दिया जा रहा है। इसके साथ ही स्क्रैपेज बेनेफिट्स भी ऑफर किए जा रहे हैं, जिससे पुरानी कार एक्सचेंज करने वालों को अतिरिक्त फायदा होगा। यह भी पढ़ें- मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही मारुति की ये 3 अफॉर्डेबल कारफॉक्सवैगन वर्टस पर शानदार ऑफर फॉक्सवैगन वर्टस (Volkswagen Virtus) पर अलग-अलग वैरिएंट्स के हिसाब से भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी फॉक्सवैगन वर्टस GT लाइन 1.0L TS...