नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- अगर आप पिछले कुछ समय से किसी प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV की तलाश में थे, तो अब आपका इंतजार खत्म समझिए। जी हां, क्योंकि हुंडई ने आधिकारिक तौर पर आयनिक 5 (Ioniq 5) पर पूरे 10 लाख तक का बड़ा डिस्काउंट शुरू कर दिया है। पहले जहां कंपनी 7 लाख का सीधा कैश ऑफर दे रही थी, अब इसे बढ़ाकर 10 लाख कर दिया गया है। यह ऑफर हुंडई की वेबसाइट पर भी लाइव है, यानी डील पक्की है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- पहली बार टेस्टिंग के दौरान दिखा नई मारुति ब्रेजा का फ्रंट फेसक्या है इसमें फायदा? जो लोग आयनिक 5 (Ioniq 5) खरीदने को लेकर सोच-विचार में थे, उनके लिए यह सुनहरा मौका है। जी हां, क्योंकि इसमें 10 लाख की छूट मिलते ही कार की कीमत लगभग 36.30 लाख + इंश्योरेंस व रजिस्ट्रेशन बच जाता है। लेकिन, अगर आप थोड़ा स्मार्ट तरीके ...