नई दिल्ली, जुलाई 1 -- यामाहा (Yamaha - Revs Your Heart.) की टैगलाइन उस राइडर की धड़कन है, जो पावर, परफॉर्मेंस और स्टाइल में विश्वास करता है। अब इस ब्रांड के सफर को 70 साल हो गए हैं। जी हां, यामाहा मोटर कंपनी लिमिटेड (Yamaha Motor Co., Ltd.) ने 1 जुलाई 2025 को अपना 70वां स्थापना दिवस मनाया और इस खास मौके पर भारत के ग्राहकों को शानदार ऑफर दिया है। कंपनी ने यामाहा रेजर 125 Fi हाइब्रिड (Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid पर 10,000 रुपये तक के बचत की घोषणा की है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- ये 7-सीटर कार बनी भारत की सबसे सेफ MPV, सेफ्टी क्रैश टेस्ट में मिले 5-स्टार यामाहा (Yamaha) ने अपने RayZR 125 Fi Hybrid और RayZR 125 Fi Hybrid Street Rally स्कूटर पर 7,000 की एक्स-शोरूम डिस्काउंट पेश की है। इसके साथ ही 10,000 तक की कुल ऑन-रोड कीमत में ...