नई दिल्ली, जुलाई 13 -- अगर आप एक किफायती, स्टाइलिश और फीचर्स से भरपूर हैचबैक कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो सिट्रोएन C3 (Citroen C3) आपके लिए शानदार ऑप्शन बन सकती है। जुलाई 2025 में फ्रेंच ऑटोमेकर सिट्रोएन (Citroen) ने अपने इस पॉपुलर मॉडल पर जबरदस्त डिस्काउंट का ऐलान किया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- हाइब्रिड इंजन वाली इस SUV पर Rs.2 लाख का डिस्काउंट, फुल टैंक पर 1200Km की रेंजक्या है ऑफर? सिट्रोएन C3 (Citroen C3) के MY25 शाइन वैरिएंट पर कंपनी 1.45 लाख तक का बेनिफिट दे रही है। इस बेनिफिट में कैश डिस्काउंट और लॉयल्टी बोनस दोनों शामिल है। यह ऑफर सीमित समय के लिए है और चुनिंदा डीलरशिप पर उपलब्ध है।कीमत और वैरिएंट इसकी कीमत 6.23 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वैरिएंट के लिए 10.21 लाख रुपये तक जाती है। ये सभी...