नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- महिंद्रा ने अपनी सबसे पॉपुलर ऑफ-रोडर थार (Thar) और हाल ही में लॉन्च हुई थार रॉक्स (Thar Roxx) पर GST 2.0 रेट लागू कर दिए हैं। इसका सीधा असर गाड़ियों की कीमत पर पड़ा है। अब ग्राहकों को पुराने कीमत के मुकाबले लाखों रुपये तक की बचत मिल रही है। कंपनी ने 22 सितंबर 2025 से नया GST प्राइस लिस्ट लागू कर दिया है। अगर आप थार (Thar) या थार रॉक्स (Thar Roxx) खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि यहां हम आपको बताएंगे कि किस वैरिएंट की कीमत कितनी घटी है और पुराने और नए दाम में कितना अंतर आया है? यह भी पढ़ें- Rs.7.28 में XUV3XO, Rs.8.68 लाख में बोलेरो, Rs.10.31 में थार; महिंद्रा कारों की कीमतेंमहिंद्रा थार 3-डोर का नया GST प्राइस लिस्ट नए GST रेट लागू होने के बाद थार (Thar) 3-डोर के सभी वैरिएंट की कीमत...