नई दिल्ली, मई 7 -- अगर आप मई 2025 में नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो रेनो (Renault) की ओर से आई यह जबरदस्त ऑफर आपके लिए खुशखबरी है। जी हां, क्योंकि रेनो इंडिया (Renault India) ने काइगर (Kiger) जैसे लोकप्रिय मॉडल पर 1 लाख तक की छूट की घोषणा की है। ये छूट सीमित समय के लिए और खास स्टॉक पर ही लागू हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति के शोरूम पर धड़ल्ले से बिकने वाली इस SUV पर आया Rs.83000 का डिस्काउंटरेनो काइगर MY24 (Renault Kiger) पर बंपर ऑफर अगर आप रेनो काइगर SUV (Renault Kiger) के 2024 मॉडल (MY24) को खरीदते हैं, तो आपको कुल 1 लाख तक की छूट मिल सकती है। कंपनी इस मॉडल पर 50,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दे रही है। वहीं, इसके अलावा 40,000 का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।रे...