नई दिल्ली, अगस्त 16 -- मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी नेक्सा डीलरशिप पर बिकने वाली लगभग सभी कारों पर डिस्काउंट दे रही है। कंपनी जिस कार पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रही है उस लिस्ट में जिम्नी का नाम भी शामिल है। दरअसल, इस महीने इस ऑफरोड SUV को खरीदने पर 1 लाख रुपए का फायदा मिलेगा। कंपनी ये बेनिफिट सीधे कैश डिस्काउंट के तौर पर दे रही है। इस कार पर एक्सचेंज और स्क्रैपेज जैसे बोनस नहीं मिलेंगे। कंपनी इसके अल्फा वैरिएंट पर ही ये डिस्काउंट दे रही है। बता दें जिम्नी की एक्स-शोरूम कीमतें 12.76 लाख रुपए से 14.96 लाख रुपए तक हैं। चलिए इसके डिस्काउंट पर एक नडर डालते हैं।जिम्नी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस जिम्नी में 1.5-लीटर फोर-सिलेंडर K15B माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया है, जो 105 hp का अधिकतम पावर आउटपुट और 134 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसे 5-...