नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- अमेरिकी सेमिकंडक्टर निर्माता वोल्फस्पीड इंक (Wolfspeed Inc.) के शेयर मंगलवार, 30 सितंबर 2025 को न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) में प्री-मार्केट ट्रेडिंग के दौरान 50% से अधिक बढ़ गए थे। यह उछाल कंपनी के Chapter 11 दिवालियापन प्रक्रिया से सफलतापूर्वक बाहर आने के बाद आया। कंपनी के CEO रॉबर्ट फ्यूरले ने सोमवार को कहा कि वोल्फस्पीड ने अपनी त्वरित पुनर्गठन प्रक्रिया पूरी कर ली है और अब एक नई शुरुआत के लिए तैयार है।क्या है डिटेल वोल्फस्पीड सिलिकॉन कार्बाइड (SiC) और गैलियम नाइट्राइड (GaN) जैसे मटीरियल का उपयोग करते हुए वाइड-बैंडगैप सेमीकंडक्टर विकसित और निर्मित करता है। CEO ने कहा कि कंपनी AI, इलेक्ट्रिक वाहनों, औद्योगिक और ऊर्जा बाजारों में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अच्छी स्थिति में है, जो सिलिकॉन कार्बाइड की क्षमत...