नई दिल्ली, अगस्त 10 -- टेलिकॉम कंपनियां यूजर्स को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर लाती रहती हैं। इसी कड़ी में वोडाफोन-आइडिया (Vi) यूजर्स को फ्री में 50जीबी एक्सट्रा डेटा दे रहा है। वोडाफोन-आइडिया के ये प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं। इनमें डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जा रही है। खास बात है कि कंपनी के 5G कवरेज वाले एरिया में रहने वाले यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी दिया जा रहा है। इनमें से कुछ प्लान ओटीटी ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी देते हैं। तो आइए जानते हैं इन प्रीपेड प्लान्स के बारे में।3799 रुपये वाला प्लान वोडाफोन-आइडिया के इस प्लान की वैलिडिटी भी 365 दिन है। इसमें कंपनी हर दिन 2जीबी डेटा ऑफर कर रही है। प्लान 50जीबी एक्सट्रा डेटा के साथ आता है। यह प्लान भी कंपनी के 5G नेटवर्क में रहने वाले यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा देता है।...