जौनपुर, अगस्त 28 -- जौनपुर, संवाददाता स्वच्छ गोमती अभियान के अध्यक्ष गौतम गुप्ता ने कहा कि शहर में जगह जगह गुणवत्ताहीन सड़कें, खुले नाले और मेनहोल सीधे मौत को आमंत्रण दे रहे हैं। आये दिन जगह जगह सड़कें धंस जा रही हैं, जिसमे रोज़ाना कोई न कोई घायल हो रहा है। यह बातें उन्होंने बुधवार को रासमंडल स्थित एक स्कूल परिसर में मीडिया से वार्ता करते कही। उन्होंने कहा कि गत दिनों एक युवक और युवती के खुले नाले में बह जाने की घटना ने समूचे प्रदेश को स्तब्ध कर दिया है। लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया कि नमामि गंगे और अमृत योजना के इस गम्भीर भ्रष्टाचार की भेंट आखिर आमजन कब तक चढ़ते रहेंगे। इसके दोषियों पर सख्त कार्यवाही आखिर कब होगी। यदि इस बार दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन अवश्य होगा। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष जौनपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री को ...