चंडीगढ़, अगस्त 6 -- पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने खाद्य पदार्थों में मिलावट के खिलाफ अभूतपूर्व अभियान छेड़ा है, जिसे पूरे देश में एक मिसाल के रूप में देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में शुरू की गई इस मुहिम के तहत मिलावटखोरों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है, और अब दोषियों को सीधे जेल भेजने का प्रावधान किया गया है। खाने-पीने की चीजों में मिलावट के खिलाफ यह बड़ी मुहिम पंजाब में बदलाव की एक और ठोस मिसाल बन गई है। पिछले तीन सालों में खाने-पीने की चीजों की शुद्धता को लेकर सरकार ने जो जमीनी काम किया है, वो अभूतपूर्व है। दूध, पनीर, देसी घी, मसाले, मिठाइयां, फास्ट फूड, फल और सब्जियों के हजारों सैंपल लिए गए और उनकी जांच की गई। जहां भी मिलावट या खराब गुणवत्ता पाई गई, सरकार ने तुरंत कार्रवाई की, सामान जब्त हुआ, नष्ट कि...