मुजफ्फर नगर, जुलाई 18 -- स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग आने के बाद चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बडा फैसला लेते हुए जिला अस्पताल के समीप बने डलावघर को बंद कराया है। ईओ डा. प्रज्ञा सिंह के द्वारा डलावघर बंद कराते हुए यहां से कूडा एमआरएफ सेंटर पर ले जाने की व्यवस्था कराई है। इस डलावघर के बंद होने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं समीप में स्थित स्कूल के बच्चों को भी कूडे की बदबू से राहत मिली। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने शहर को गारबेज फ्री सिटी बनाने पर काम शुरू कर दिया है। जिला अस्प्ताल के समीप बने सबसे बडे डलावघर को बंद कराया गया है। इस डलावघर पर अधिकांश पूरे शहर का कूडा आता था। दिन पर यहां पर कूडे की बदबू से स्थानीय लोग और समीप में स्थित स्कूल के बच्चों का बुरा हाल रहता था। इस डलावघर के बंद होने से काफी राहत मिली है। चेयरपर्सन म...