जौनपुर, जून 17 -- यूपी पुलिस की हरकतें एक बार फिर सवाल खड़े कर रही हैं। दरअसल जौनपुर में एक दारोगा द्वारा एक बुजुर्ग महिला का धमकाने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह सीधे-सीधे एनकाउंटर करने की धमकी दे रहा है। उधर, इसका वीडियो वायरल होते ही महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी ने दारोगा को सस्पेंड कर दिया। ये मामला सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोठवार गांव का है। जहां विशाल यादव और रीता यादव के बीच पट्टे की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इस मामले में सोमवार को थाना क्षेत्र के सिद्दीकपुर चौकी पर तैनात नायब दारोगा मंसाराम गुप्ता मौके पर पहुंचे थे। विपक्षी पक्ष 70 वर्षीय कलावती देवी अपने घर से बाहर आकर दारोगा से बातचीत करने लगीं। इस दौरान दारोगा ने गाली देते हुए बेटे का एनकाउंटर करने की धमकी दे डाली। जब महिला पैर छूने की कोशिश की तो उसे डांट दिया। व...