प्रयागराज, नवम्बर 21 -- प्रदेश सरकार के पांच विभागों में सीधी भर्ती के कुल 12 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुक्रवार को शुरू हो गए। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शुल्क जमा करने व आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर रखी है। त्रुटि संशोधन 29 दिसंबर तक और हार्डकॉपी जमा करने की अंतिम तिथि पांच जनवरी की शाम पांच बजे तक है। उप दुग्धशाला विकास अधिकारी के छह, सहायक पुरातत्व अधिकारी के लिए तीन जबकि उप सूचना अधिकारी, वाचनालय अधिकारी और उपसचिव आईटी के एक-एक पद पर आवेदन मांगे गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...