देहरादून, मई 29 -- ईई के खाली पदों पर प्रमोशन न होने पर मैनेजमेंट की भूमिका पर उठाए सवाल पॉवर इंजीनियर्स के हितों की अनदेखी किए जाने पर दी सीधे आंदोलन की चेतावनी देहरादून, मुख्य संवाददाता। उत्तरांचल पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन ने यूपीसीएल मैनेजमेंट पर भेदभाव का आरोप लगाया। चेतावनी दी कि यदि अधिशासी अभियंता के खाली पदों पर सीधी भर्ती के इंजीनियरों के हितों की अनदेखी की गई, तो सीधे आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। एसोसिएशन के महासचिव राहुल चानना ने कहा कि यूपीसीएल में ईई के 40 पद खाली हैं। इन खाली पदों के कारण कई इंजीनियरों पर दोहरे तिहरे चार्ज हैं। ये यूपीसीएल की प्रगति के लिहाज से सही नहीं हैं। कहा कि मैनेजमेंट आश्वासनों के बावजूद प्रमोशन नहीं कर रहा है। इससे सीधी भर्ती के इंजीनियर भेदभाव महसूस कर रहे हैं। कहा कि पिछले दस वर्षों में एक भी सीधी भर्...