देहरादून, मार्च 27 -- उत्तरांचल पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन की आंदोलन की चेतावनी देहरादून, मुख्य संवाददाता। उत्तरांचल पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन ने पदोन्नति में हो रही देरी पर एमडी यूपीसीएल को आंदोलन नोटिस दिया। एसोसिएशन ने सीधी भर्ती के सहायक अभियंताओं को अधिशासी अभियंता पद पर पदोन्नत किए जाने की मांग की। इसके साथ ही जेई से एई पद पर स्वीकृत पदों से अधिक पदोन्नति पाने वालों को रिवर्ट किए जाने की मांग की। एसोसिएशन के महासचिव राहुल चानना ने कहा कि हाईकोर्ट के स्पष्ट आदेश के बाद भी प्रमोशन नहीं किए जा रहे हैं। जबकि अधिशासी अभियंता के 40 पद खाली पड़े हैं। कहा कि तीन अप्रैल तक यदि सीधी भर्ती के इंजीनियरों के प्रमोशन नहीं होते, तो चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। कहा कि जेई से एई पद पर पदोन्नति कोटे में स्वीकृत पदों से अधिक पद पर पदोन्नति की गई है...