गुमला, नवम्बर 19 -- विशुनपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को आदिम जनजाति समन्वय समिति के बैनर तले विशुनपुर प्रखंड कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आदिम जनजातियों ने अपनी विभिन्न महत्वपूर्ण मांगों को जोरदार तरीके से उठाया। प्रमुख मांगों में आदिम जनजाति बटालियन में दूसरा एवं तीसरी ग्रेड की सीधी नियुक्ति प्रक्रिया को जल्द शुरू करना और बॉक्साइट खनन क्षेत्र में कार्यरत रैयत-मजदूरों को प्रतिशत रॉयल्टी देना शामिल रहा। धरना में आदिम जनजाति आवासीय विद्यालयों में बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने, आदिम जनजातियों की सांस्कृतिक धरोहर की पुनर्स्थापना, रोजगार की गारंटी और अक्टूबर माह के राशन कटौती की भरपाई जैसी मांगें भी उठाई गईं।कार्यक्रम की अध्यक्षता रामदेव बृजिया ने की। उन्होंने कहा कि हर आदिम जनजाति...