कटिहार, सितम्बर 29 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। सीतीश हत्याकांड में पुलिस ने जांच की रफ्तार तेज कर दी है। पुलिस ने दो आरोपी बबलू साह और रवि कुमार साह को न्यायालय के आदेश पर रिमांड पर लिया है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों से गहराई से पूछताछ की जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि पूछताछ के दौरान हत्या की वजह और पूरे घटनाक्रम को लेकर कई अहम राज खुल सकते हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अब तक की जांच में कई बिंदुओं पर उलझन बनी हुई है। दोनों आरोपियों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस मामले की कड़ियों को जोड़ने का प्रयास कर रही है। मामले में पुलिस अबतक किशोर सीतीश का शव बरामद करने में विफल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...