अररिया, सितम्बर 11 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। चर्चित सीतीश हत्या कांड में एसपी शिखर चौधरी की जांच के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। इसी कड़ी में पुलिस ने गुरुवार को भागलपुर जिला से तीन लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पुलिस गहराई से पूछताछ कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि इन लोगों का घटना से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से संबंध हो सकता है। फिलहाल पुलिस ने इनके नाम का खुलासा नहीं किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूछताछ से मामले में नए तथ्य सामने आने की संभावना है। जबकि ग्रामीणों और मृतक के परिजनों को उम्मीद है कि इस कार्रवाई के बाद हत्या की गुत्थी और सुलझेगी तथा बाकी आरोपियों की भी गिरफ्तारी जल्द होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...