संभल, अक्टूबर 12 -- बनियाठेर। थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव बनियाखेड़ा में श्रीरामलीला लीला का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को रामलीला का मंचन भक्तिभाव और मार्मिकता से भरपूर रहा। जिसे देख श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। श्री आदर्श युवक रामलीला समिति के तत्वावधान में शिव मंदिर प्रांगण में श्रीरामलीला का आयोजन किया जा रहा है। लीला में कलाकारों ने अद्भुत अभिनय के माध्यम से दिखाया कि किस प्रकार लंका के राजा रावण की बहन स्वरूपर्णखा, सुंदर स्त्री का रूप धारण कर पंचवटी पहुंचती है और भगवान श्रीराम व लक्ष्मण से विवाह का प्रस्ताव रखती है। अस्वीकार करने पर वह क्रोधित होकर माता सीता पर झपटती है, तब लक्ष्मण उसकी नाक और कान काट देते हैं। अपमानित स्वरूपर्णखा अपने भाइयों खर-दूषण से शिकायत करती है, जो प्रभु श्रीराम से युद्ध में वीरगति को प्राप्त होते हैं। यह स...