मेरठ, सितम्बर 28 -- मेरठ। शहर में हो रही रामलीलाओं में शनिवार को सीता हरण, शबरी मिलन, जटायु वध, सुग्रीव मित्रता, बाली वध का मंचन किया गया। जय श्रीराम के जयकारों से रामलीला मैदान गूंजते रहे। दर्शकों ने रामलीला मंचन का खूब आनंद लिया। शहर रामलीला कमेटी के तत्वावधान में जिमखाना मैदान में हो रही रामलीला में शनिवार को सीता हरण और शबरी मिलन का मंचन हुआ। उद्घाटन पूर्व कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, पूजन देवेंद्र कंसल, आरती राजन गर्ग ने कर मंचन का शुभारंभ किया। मंचन में सीता हरण, जटायू शरणागति तथा शबरी मिलन की लीला का मंचन किया गया। रावण से युद्ध करते हुए जटायु घायल होकर भूमि पर गिरे तो दर्शकों की आंखें नम हो गईं। शबरी मिलन प्रसंग में शबरी ने श्रद्धा से झूठे बेर प्रभु को अर्पित किए। श्रीराम ने उन्हें आनंदपूर्वक स्वीकार किया। जिमखाना मैदान और रामल...