कौशाम्बी, अक्टूबर 3 -- मनौरी, हिन्दुस्तान संवाद। मनौरी बाज़ार में श्रीराम लीला कमेटी के तत्वाधान में चल रहे 12 दिवसीय रामलीला मंचन मे बुधवार की रात्रि सीता हरण, जटायु वध, सीता खोज का मंचन ग्रेजुएट रामलीला कमेटी की ओर से कलाकारों की ओर से किया गया। मरीच के सोने के मृग बनकर विचरण और सीता के कहने पर राम के आखेट के निकलने से लेकर सीता हरण और जटायु रावण युद्ध का जीवंत मंचन किया गया। जब राम और लक्ष्मण दोनो भाई वापस कुटी पहुंचकर देखते हैं तो वह कुटी में नहीं दिखती। इसके बाद राम व लक्ष्मण सीता की खोज में वन-वन भटकते व विलाप करते हैं। जिसे देख दर्शक भावविभोर हो जाते हैं। इस दौरान समाजसेवी और मेला संरक्षक शंभूलाल केसरवानी, पूर्व मेला अध्यक्ष जगदीश चंद्र केसरवानी, मेला अध्यक्ष कुबेर चंद्र केसरवानी, प्रबंधक दीपू केसरवानी, कोषाध्यक्ष अवधेश केसरवानी, व...