संभल, अक्टूबर 9 -- चन्दौसी तहसील क्षेत्र के गांव बनियाखेड़ा में श्रीराम लीला का आयोजन किया जा रहा है। रामलीला के तीसरे दिन मंगलवार को कलाकारों द्वारा धनुष यज्ञ, परशुराम लक्ष्मण संवाद की लीला का मंचन किया गया। जिसमें दर्शाया गया कि विश्वामित्र मुनि को जनकपुरी से सीता स्वयंवर में भाग लेने का निमंत्रण प्राप्त होता है। राम लक्ष्मण के साथ विश्वामित्र मुनि भी स्वयंवर में भाग लेते हैं। राजा जनक की प्रतिज्ञा के अनुसार शिव धनुष को तोड़ने वाला ही सीता से विवाह कर सकता है। अनेकों राजा महाराजाओं ने प्रयास किया किंतु कोई भी धनुष को हिला तक न सका। अंत में गुरु की आज्ञा पाकर प्रभु श्री राम ने शिव धनुष को तोड़ दिया और सीता ने राम के गले में वरमाला डाल दी। जिससे जय श्रीराम के जयकारों से पूरा पंडाल गूंज उठा। इस दौरान अंश प्रजापति, वंश प्रजापति, रोहित मौर्य...